BJP विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा को मिला धमकी, 3 महीने में मार दूंगा, 50 लाख की सुपारी ली हैं


अंतरजातीय विवाह करने वाली साक्षी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। प्रेम विवाह करने वाली  BJP विधायक Rajesh Mishra उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी Sakshi Mishra को Social Media पर जान से मारने की धमकी मिली है. साक्षी के Instagram अकाउंट पर एक अंजान युवक ने मैसेज कर धमकी दी है कि उसने साक्षी और  Ajitesh को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी ली है. उसने कथित तौर पर दोनों को तीन महीने में जान से मारने की बात कही है. इस मैसेज के बाद साक्षी ने मुख्यामंत्री पोर्टल पर शिकायत की है. अपने शिकायत में साक्षी ने पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी और पति अजितेश की जान को खतरा भी बताया है.


दरअसल, सोमवार सुबह साक्षी नेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह मैसेज देखा. मैसेज में खुद को युवक ने गैंगस्टर बताते हुए दावा किया कि उसने 50 लाख रुपये में दोनों को मारने की सुपारी ली है. आरोपी युवक ने लिखा है कि वह तीन महीने में उन्हें मार देगा. मैसेज देखकर डरी-सहमी साक्षी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की. साथ है धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. बता दें कि इससे पहले अजितेश के ट्विटर अकाउंट पर भी आपत्तिजनक और धमकी भरे संदेश आ चुके हैं. इस मामले में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.



साक्षी और उनके पति अजितेश पर समाज में बुरी तरह से बदनाम किया जा हैं। उन्हें व उनके परिवार को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा हैं । उन्होनें पहले से ही बरेली पुलिस से भी शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। वह दिल्ली में अपना पता और पहचान नही बताना चाहती थी। इससे कार्रवाई नही की गई। 



साक्षी ने CM पोर्टल पर अनहोनी होने की भी आशंका जताई हैं। साक्षी का कहना है कि उन्‍हें अभी भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साक्षी ने कहा कि वह भगोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी विधायक की बेटी का कहना है कि उनके वीडियो को हर जगह के लोगों ने देखा था. अब उन्‍हें वॉट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) पर रोज धमकियां मिल रही हैं.


उम्र में 6 साल बड़े दलित युवक अजितेश से शादी करने वाली साक्षी ने बताया, 'मेरे और मेरे पति के बारे में फेक न्यूज फैलाया जा रहा है. हाल ही में किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया था कि मेरा और अजितेश का तलाक हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का मैसेज और कॉल आया कि हम तुम्हें मार डालेंगे. वे शादी करने के मेरे फैसले को लेकर गालियां दे रहे थे। 


 


Posted by -  Anand Pandey