Quick Heal सिक्योरिटी लैब्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Google Play Store में कई ऐसे एंटीवायरस हैं जोकि Fake app है जो Actual Antivirus की copy करता है । Virus Cleaner And Anti Virus का इन App को एक हजार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। जो असली App की Copy करता है और दूसरे यूजर्स को धोखा देने के लिए 'Scan device for virues ' जैसे फंक्शन्स भी ऑफर करते है ,लेकिन इनका मकसद ऐड दिखाना है ,ताकि ये ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट कर सकें।
ऐसे App में किसी तरह का एंटी वायरस इंजन नहीं होता है, ना ही वायरस को स्कैन करने की इसमे क्षमता होती है. इनके पास केवल पहले से निर्धारित मलीशियस ऐप्स की लिस्ट होती है. रिपोर्ट में बताया गया कि ये लिस्ट भी अपडेट नहीं की गई है. ये लिस्ट संभावित नुकसान पहुंचाने वाले एंटी वायरस की ओर इशारा करती है. इस लिस्ट को कभी भी अपडेट होते हुए नहीं देखा गया. इस लिस्ट में whiteList.json के साथ कुछ वाइटलिस्ट पैकेज के नाम और blackPackages.json के साथ कुछ ब्लैकलिस्टेड पैकेज के नाम होते हैं.
Malware scan
मैलवेयर शब्द "Malicious software" यानी दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर का छोटा नाम है. इसका मतलब है कोई ऐसा सॉफ़्टवेयर, जिसे खास तौर पर किसी computer या उस पर इंस्टॉल किए गए सॉफ़्टवेयर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है. Malware sensitive जानकारी (क्रेडिट कार्ड के नंबर या पासवर्ड) चुरा सकता है या वह उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना उसके Email खाते से जाली ईमेल भेज सकता है. Viruses, worms, spyware, adware in malware, औरTrojan horse जैसी कई सारी चीज़ें शामिल होती हैं.
कंटेनर की अपने आप जांच करके देखा जाता है कि कहीं उसमें मैलवेयर तो नहीं है. मैलवेयर का पता चलने पर प्रभावित कंटेनर को फ़्लैग कर दिया जाएगा. Google टैग प्रबंधक उन साइटों पर ले जाने वाले टैग का सक्रियण रोक देगा, जिन पर मैलवेयर मिलते हैं.
इस लिस्ट का प्रयोग वास्तविक स्कैनिंग करने के लिए होता है. उसी के आधार पर स्कैन करके यह फाइनल स्कैन रिजल्ट दिखाता है. फर्म ने बताया कि इन फेक ऐप्स में मैलवेयर स्कैन करने से जुड़ा कोई भी फंक्शन नहीं होता है. ना ही ये सिक्योरिटी से जुड़ी कोई दूसरी समस्या का समाधान कर सकते हैं और ये यूज़र्स को सिर्फ फेक वायरस डिटेक्शन एलर्ट दिखाते हैं लेकिन इनका मकसद सिर्फ ऐड दिखाना होता है.
Google Ads, -----
नकली सामान की बिक्री के लिए बिक्री या प्रचार पर रोक लगाता है. नकली सामानों पर किसी दूसरे उत्पाद के ट्रेडमार्क से मेल खाने वाला या साफ़ तौर पर न पहचाने जा सकने वाला ट्रेडमार्क या लोगो होता है. वे किसी उत्पाद की ब्रांड सुविधाओं की नकल करके खुद को ब्रांड मालिक के असली उत्पाद के रूप में पेश करते हैं. यह नीति आपके विज्ञापन और वेबसाइट या ऐप्लिकेशन की सामग्री पर लागू होती है.
ऐसा करने बचे ------
यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की घटना सामने आई है. गूगल लगातार ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से बाहर करने की कोशिश भी करता रहता है और फिर भी इनकी पहचान करने के लिए कई तरीके भी अपना है. फिर अपने स्तर पर बचाव के लिए ज़रूरी है कि हमेशा टेस्टेड और अच्छी तरह से जाने हुए यानी भरोसेमंद ऐप को ही डाउनलोड करें. डाउनलोड करने से पहले रिव्यू भी देखें. अच्छे रिव्यू वाले ऐप्स को ही डाउनलोड करें.
Posted by - Anand Pandey