नई दिल्ली : GST पर गोवा में शुक्रवार (20 september) को होने वाली GST Council की बैठक पर इंड़स्ट्री की नज़र हैं। गोवा में होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है। हालांकि बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी इशारा कर चुके हैं कि काउंसिल का ऐसा कोई इरादा नहीं है. बुधवार को रांची में 'हिन्दुस्तान पूर्वोदय सम्मेलन' में सुशील मोदी ने कहा था, 'एक दर्जन राज्यों के वित्त मंत्रियों से बात हुई है. कोई भी राज्य ऑटो, बिस्किट या अन्य मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर पर टैक्स में छूट देने के लिए तैयार नहीं है. आम सहमति ये है कि ऑटो सेक्टर में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी. 45 हज़ार करोड़ राजस्व का नुकसान है. इसकी भरपाई कौन करेगा?
निर्मला सीतारमण ने कहा कि Make in India को प्रोत्साहित करने के लिए IT Act में नए नियम को जोड़ा गया है, जो सुनिश्चित करेगा कि कोई भी नई घरेलू कंपनी जिसका गठन 1 अक्टूबर 2019 या उसके बाद हुआ हो और जो नए सिरे से निवेश कर रही हो वो 15 फीसदी के दर से आयकर का भुगतान करेगी।
Manufaturing companies के लिए भी टैक्स घटेगा
बिना किसी छूट के Income Tax 22 फीसदी होगा
सरकार को इस ऐलान के बाद 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घाटा होगा
Equity capital gains पर से सरचार्ज हटा दिया गया है
Share buyback पर 20 फीसदी का बढ़ा हुआ टैक्स नहीं लगेगा.
इसके साथ ही MAT यानी Minimum Alternative Tax खत्म कर दिया गया है. दरअसल, यह टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है। लेकिन रियायतों की वजह से इन पर टैक्स की देनदारी कम होती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 115JB के तहत MAT लगता है।
निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेंसेक्स 900 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 250 अंकों की बढ़त दर्ज की. सेंसेक्स 37 हजार के पार कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने 11 हजार के स्तर को टच कर लिया. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. यह आम बजट के बाद पहली बार है जब बाजार में कारोबार के दौरान पकड़ दिखी. इसके अलावा रुपये में 60 पैसे से अधिक की तेजी देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले 70.68 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
Posted by- Anand Pandey