Indian Army ने दो पाकिस्तानी को मार गिराया, देखें Video


Jammu And Kashmir स्थित Hajipur Sector में भारतीय सेना ने दो Pakistanसैनिकों को मार गिराया। 10 सितंबर को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंडा लेकर आए औरअपने मारे गए जवानों के शव को वापस लेकर गए।


ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक शख्स सफेद झंडा लेकर आता है और वह शवों का मुआयना कर के जाता है.
इसके बाद बारी-बारी से दोनों शव लेकर सीमा के पार जाते हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार यह वीडियो 10 या 11 सितंबर का है.


पीओके के हाजीपुर सेक्टर से एक वीडियो सामने आया, 
जिसमें पाक सैनिक सफेद झंडा दिखाकर अपने साथियों का शव ले जाते दिख रहे।


पाकिस्तान ने जुलाई में मारे गए 5-7 सैनिकों और आतंकियों के शव लेने से मना किया था, पाक फौज में पंजाब क्षेत्र से 70% सैनिक हैं। वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 


https://twitter.com/ANI/status/1172741638944370690


Pakistan commits ceasefire violation


इस साल अब तक पाकिस्तान 1889 बार सीजफायर का उलंघन कर चुका है और ये आंकड़ा पिछले पूरे साल यानी 2018 के आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है.


साल 2018 को कुल 1629 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया था. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारतीय सेना इस कदर दे रही है कि पाकिस्तान कई बार भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई को पूरी तरह से बंद कर के सीजफायर का फिर से पहले जैसे करने की दरख्वास्त कर चुका है.



More than 70% Punjabi Muslim soldiers in Pak Army


पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध में भी मारे गए अपने सैनिकों का शव लेने से इनकार कर दिया था। जबकि भारतीय सेना ने युद्ध के दौरान बर्फीले ऊंचाइयों पर अपनी सैनिकों का अंतिम संस्कार किया था। अफसरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में पंजाबी मुस्लिम जनरलों का वर्चस्व है। पाक सेना में उस क्षेत्र के 70% से ज्यादा सैनिक हैं। पाक सेना हमेशा मारे गए पंजाबी सैनिकों के शवों को वापस लाने की कोशिश करती है।


पिछले साल 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो सुरक्षा बलों ने कुल 254 आतंकियों को मार गिराया था. हालाकि अगस्त के महीने में सेना के एक जवान को शहादत देनी पड़ी.


 



अगस्त के महीने में पाक कुल 271 बार गोलीबारी कर चुका है और इन सीजफायर (Ceasefire) के उलंघन में पाकिस्तान की सेना ने आर्टिलरी तोपों का भी इस्तेमाल किया. इस गोलीबारी के पीछे का मकसद साफ है कि जो आतंकी लॉंच पैड पर घुसपैठ के लिए इंतेजार कर रहे हैं.


 


 


Posted by -   Anand Pandey