ये हैं भारत देंश के सबसे अमीर मंदिर, हजारों करोड़ रुपय के संपत्ति के मालिक

आपने दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति या देश के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में सुना होगा । लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है न वो तो कोई व्यक्ति हैं न तो कोई नेता ।आपको पता होगा कि भारत के सबसे अनीर भगवान यानि कि सबसे अमीर मंदिर के बारें बता रहें हैं । जहॉ करोडों रुपए सालाना चढ़ावीा आता हैं और यहां की कुल संपत्ति हजारों करोंड़ रु में हैं आइए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारें में .....


यह देश का पहला पद्मनाभस्वामी विष्णु मंदिर ,केरल


यह मंदिर केरल में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिरों में से एक मंदिर हैं और इस मंदिर की कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह 1 लाख 33 हज़ार करोड़ रुपय हैं।



तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश



यह मंदिर आंध्रप्रदेश में स्थित यह मंदिर भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर हैं। इस मंदिर की कुल संपत्ति 52 हज़ार करोड़ रुपए है । 



साईं बाबा मंदिर, शिर्डी



शिर्डी में स्थित साई बाबा का यह मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस मंदिर की कुल संपत्तिए 540 करोड़ रुपए की हैं।



वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर



यह कश्मीर की वादियों में स्थित माता वैष्णो का यह मंदिर भारत का चौथा सबसे अमीर मंदिर हैं. मंदिर के पास कुल 500 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 
 


ये है देश का चौथा सबसे अमीर मंदिर, केरल के त्रिसूर



देश के अमीर मंदिरों में चौथे नंबर पर केरल के त्रिसूर (पहले त्रिचूर) जिले में स्थित गुरुवायूर मंदिर है. आपको याद दिला दें कि यह वही मंदिर है जहां हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस मंदिर की मान्यता काफी ज्यादा है और इसका इतिहास काफी पुराना है. आइए आपको बताते हैं हर साल मंदिर की दान पेटी में कितनी धनराशि आती है.
ये है देश का चौथा सबसे अमीर मंदिर, हर साल आता है 2500 करोड़ चढ़ावा
इस मंदिर की कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मंदिर को केरल हाई कोर्ट की निगरानी में सरकार की ओर से गठित संस्थान श्री गुरुवायुर देवास्म की ओर से संचालित किया जाता है. इस मंदिर में भी सिर्फ हिन्दू श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकते हैं.


सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबई



यह मंदिर भगवान गणेश का यह मंदिर भारत का पांचवा सबसे अमीर मंदिर हैं. यहां की कुल संपत्ति 125 करोड़ रु हैं।


Posted by -   Anand Pandey