अयोध्या फैसले से पहले लाखों श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी, हो रहा है ये काम

कल अयोध्या में शुरुआत हुई चौदह कोसी परिक्रमा आज सुबह समाप्त हुआ।




जैसा कि आप लोग जानते होंगे देश के सबसे बड़े मुकदमे का फैसला आने में अब कुछ दिन है बाकी राममंदिर पर फैसला 17 नवम्बर से पहले हर हाल में आ सकता है। और न सिर्फ भारत मे बल्कि पूरे देश की निगाह इस फैसले पर टिकी हुई है।
और इसी बीच में शुरुआत हुई चौदह कोसी परिक्रमा जिसके चलते अयोध्या में काफी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गयी है
ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी,
निगरानी करने के लिए मेले को 5 जोन 9 सेक्टर और 22 सबसेक्टर में विभाजित किया गया है और मेले में पहली बार STS कमांडो की तैनाती की गई है...और पता चला है लगभग 5लाख से भी ज्यादा लोग किये परिक्रमा


अयोध्या फैसले से चंद दिन पहले प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सोमवार की आधी रात के बाद अलग ही नजारा दिखा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी के चारों ओर सड़कों पर उमड़ पड़े।


प्रशासनिक अनुमान के अनुसार अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा पथ पर उतर गए हैं। परिक्रमा में एक वृद्ध की हृदयाघात से मृत्यु को छोड़कर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।


उधर परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने  यातायात नियन्त्रण के तहत भारी एवं सवारी वाहनों के रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी। एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था बुधवार को परिक्रमा जारी रहने तक लागू रहेगी।


आसन्न फैसले से संवेदनशीलता बढ़ी: उधर मेला क्षेत्र से लेकर पूरे परिक्रमा पथ के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। पूरे व्यवस्था की कमान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने स्वयं संभाल रखी है।


एसपी सिटी समेत मेलाधिकारी वैभव शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अफसरों का कहना है कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले के दृष्टिगत मेला की संवेदनशीलता काफी बढ़ गई हैं।


 


Posted by - Anand Pandey