महाराष्ट्र की वो एक चिट्टी जिसनें महाराष्ट्र की राजनीति में रातोंरात करा दिया उलटफेर, सारे आंकड़े हो गए ध्वस्त

नई दिल्ली:   आपको बता दें कि कहा जाता है सियासत में कुछ भी संभव हो सकता है  इसका साफ नजारा देखने को मिला जब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है।



कल रात तक जहां यह खबर थी कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन से सीएम बनेंगे वहीं सुबह होते ही राजनीति का पासा पलट गया,और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। यह खबर महाराष्ट्र की राजनीति में भूकंप मचा दिया। इन सबके बीच ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर पासा कैसे पलटा तो आइए बताते हैं…
 अजित पवार का एनसीपी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना बेहद चौंकाने वाला साबित हुआ.क्योंकि कल तक अजित पवार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने वाले थे. लेकिन यहां तक कि अजित पवार तीनों पार्टियों की बैठक में भी शामिल हुए थे. लेकिन रात 12.30 बजे एक चिट्टी ने महाराष्ट्र की सियासत में उलटफेर कर दिया.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों दलों की बैठक के बाद भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर एक चिट्ठी के जरिये हुआ। लेकिन रात 12.30 बजे देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने रात में ही केंद्र से सरकार बनाने की रिकमेंडेशन की और राष्ट्रपति शासन हटाने और शपथ लेने का अवसर सुबह सात बजे का तय किया गया। फिर सुबह होते ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।



आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक अजित पवार के तंबू के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना। वहीं, अजित पवार का कहना है कि उन्होंने शरद पवार को पहले ही सब कुछ बता दिया था। वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने यह आरोप लगाया है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक दल की चिट्ठी का अजित पवार ने गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने धोखा देते हुए विधायक दल के समर्थन की चिट्ठी को राज्यपाल को सौंपा। लेकिन इन सबके बीच अब बात यहीं नहीं थमेगी अभी बीजेपी को विधानसभा में बहुमत शासन करना होगा अब देखना होगा कि आखिर अब आगे महाराष्ट्र में क्या होगा?


 


Posted by - Anand Pandey