नई दिल्ली : महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम को शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र में मंत्री वह प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाई। इसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में दो डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस रेस में कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और एनसीपी के कोटे से जयंत पाटिल का नाम आगे चल रहा है। एनसीपी नेता अजित पवार की इस सरकार में क्या भूमिका होगी, यह अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। अजित पवार ने कहा है कि मंत्री पद पर वह पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे।मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में शिवसेना, NCP और कांग्रेस की बैठक चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत शिवसेना प्रमुख ठाकरे, NCP अध्यक्ष शरद पवार और अजित पवार भी मौजूद हैं. बैठक में नई सरकार में मंत्रियों की संख्या, मंत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के अलावा शिवसेना के पास 15 मंत्री, एनसीपी के पास उपमुख्यमंत्री और 13 अन्य मंत्री, कांग्रेस के पास स्पीकर और 13 मंत्री पद रहेगा.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण में राज ठाकरे को भी न्योता भेजा है और इसके कई दिग्गज नेताओं को भी भेजा गया न्योता । दिग्गज नेंताओं की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा गया . बता दें कि इससे पहले संजय राउत बयान दे चुके हैं कि उनकी ओर से पीएम मोदी, अमित शाह को भी न्योता दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शपथ ग्रहण में जाने पर सस्पेंस बना हुआ है और आपको बता दें कि 400 किसानों को भी दिया गया न्योता ।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम को शिवाजी पार्क में लेंगे सीएम पद की शपथ । सूत्रों का कहना है कि NCP के पास डिप्टी सीएम और कांग्रेस के पास स्पीकर पद रहेगा. इसके अलावा ही शिवसेना से मुख्यमंत्री के अलावा और 15 मंत्री शपथ लेंगे. राकांपा से 13 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं. कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष के अलावा और 13 मंत्रालय मिलेगा. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन मंत्री बनेगा.
इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, संजय राउत, धनंजय मुंडे, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं.
संभावनीय मंत्री
शिवसेना- एकनाथ शिंदे, सुनील प्रभु, बच्चू कडू, डॉ. राहुल पाटिल, दादा भूसे, प्रकाश अबिटकर
NCP- जयंत पाटिल, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, डॉ. राजेंद्र शिंगणे, अनिल देशमुख, राजेश टोपे
Posted by - Anand Pandey