नई दिल्ली: प्याज महंगा क्या हुआ बिहार के विपक्षी विधायक ने इसका विरोध करने का नए - नए तरीकेअपना रहें हैं ।
इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के विघायक शिवचद्रं राम ने तीन किलो प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंच गये। उन्होंने कहा कि प्याज की माला पहनकर आए हैं तब ना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखेंगे, और उन्हें इस तरह की माला पहनकर आया देखकर तमाम पत्रकार और वीडियोग्राफर उनकी तरफ दौड़कर पहुंच गए। उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमत से आमजन के दुख का बयान किया। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्व मंत्री और राजद विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर पहुंचे और उन्होंने प्याज की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि 'प्याज आज सभी के खाने की थाली से लुप्त हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री कृषि रोडमैप को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते हैं, परंतु प्याज की कीमतें बढ़ गईं. जबकि कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए.'
आपको बता दें कि वहीं पर बिहार विधान परिषद के बाहर भी विपक्षी दलों ने जमकर उपद्रव किया और विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी सदस्यों ने राजद विधायक की तरह प्याज की माला पहन रखी थी,और आपको बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष नियमानुसार काम नहीं करना चाहता है।
विपक्ष का काम अंदर- बाहर बस हंगामा करना है। सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देने में सक्षम है। विधायक शिवचंद्र राम ने कहा, '(प्याज की) माला पहनकर विधानसभा जाएंगे तभी ना मुख्यमंत्री जी देखेंगे और हम बताएंगे कि किस तरह प्याज की बढ़ी कीमत से आमजन को परेशानी हो रही है?' उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
Posted by - Anand Pandey