दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण ने हिंदुस्तान को अपने चपेट में लिया हुआ है। आलम ये है कि, लोगों को घर से बाहर निकलने में जहरीली हवा का डर सताने लगा है। इसी कड़ी में बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां की दम घोंटू हवा दिल्ली से जाने का नाम ही नहीं ले रही है। इस कारण दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन लागू किया है जिससे कुछ हद तक प्रदूषण से निजात मिल सके। पर अब इस प्रदूषण की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में होने लगी है। संसद में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जा रही है। लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई पर 100 से भी कम सांसद सदन में नजर आए। खैर प्रदूषण पर सियासत तो जारी रहेगी। हम बात करेंगे देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के बारे में..
UP के 7 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित
देश की राजधानी की हालत बदत्तर हो चुकी है। बुधवार को AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के टॉप 10 से बाहर है। लेकिन, इस लिस्ट में यूपी के सबसे अधिक शहर शामिल है जिसकी वजह से पूरे देश की हवा में जहर घुल रहा है। साफ शब्दों में कहें तो यूपी का हाल बेहाल हो चुका है। नीचे जो आंकड़ा हम आपको दिखा रहे हैं वो बुधवार का है। जो आने वाले समय में बदल सकता है।
शहर AQI कास्तर स्थिति
ग़ाज़ियाबाद (UP) 353 बहुत ख़राब
ग्रेटर नोएडा (UP) 338 बहुत ख़राब
कानपुर (UP) 335 बहुत ख़राब
पानीपत (हरियाणा) 331 बहुत ख़राब
मेरठ (UP) 330 बहुत ख़राब
बाग़पत (UP) 328 बहुत ख़राब
यमुनानगर (हरियाणा) 321 बहुत ख़राब
नोएडा (UP) 318 बहुत ख़राब
मुरादाबाद (UP) 306 बहुत ख़राब
भिवाड़ी (राजस्थान) 302 बहुत ख़राब