भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के चाल को किया नाकाम, ज़ब्त किया हथियार और गोला-बारूद

नई दिल्ली : 32 RR (राष्ट्रीय राइफल्स), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF की 92 बटालियन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हासिल की बड़ी सफलता.जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को  मिली बड़ी कामयाबी।



शनिवार को सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकियों के ठिकाने को पर्दाफाश कर दिया और आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मौत का यह सामान किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया गया था. 32 RR(राष्ट्रीय राइफल्स), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF की 92 बटालियन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की इस नापाक हरकत का बड़ा खुलासा हुआ है.


रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना और राज्य की पुलिस ने सोमवार को पुंछ जिले में एक संयुक्त अभियान के तहत एक बड़े आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया और वहां से उनको भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद हुए हैं. जिससे पता चलता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.


आपको बता दें कि खूफिया जानकारी पर एक्शन लेते हुए अचानक हमला किया गया और उनके हाथ ये बड़ी सफलता मिली है. सूचना मिलने पर 32 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की ओर से घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों का वास स्थान खोज निकाला.  शल्यक्रिया के दौरान पाया गया कि यहां पांच आतंकियों के छिपने का ठिकाना था.अवैध रूप से यहां दो AK- 47 राइफल, आरपीजी-तीन, Ak- 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, गर्म कपड़े तथा युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए। बताते हैं कि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने ठिकाने को छोड़ दिया था, और वहां के पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन सुबह शुरू किया गया था, जो दोपहर के बाद हथियारों का जखीरा बरामद होने के साथ ही खत्म हुआ। इससे ये तो यह समझ में आता है कि आतंकी भारत में बड़े हमले की फिराक में थें लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की कटिबद्धता के कारण उनकी चाल नाकाम हो गई ।


 


Posted by- Anand Pandey